बाप शफीक करता रहा अबोध बेटी से रेप,मां करती रही पहरेदारी
बाप करता रहा बेटी का रेप, मां गेट के बाहर करती रही पहरेदारी! घटना रोंगटे खड़े कर देगी
Nawada Rape: बिहार के नवादा में एक हैवान पिता ने अपनी नाबालिग बेटी का रेप सौतेली मां की मौजूदगी में किया है. पुलिस ने दोनों मां-बाप को हिरासत में ले लिया ।
नवादा 09 मई 2025। आज के समय में क्या बेटियां अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है? बेटियां कहां सुरक्षित हैं, यह सवाल हर लड़की समाज और सरकार से मांग रही है, लेकिन जवाब में सिर्फ उन्हें निराशा और आए दिन हो रही आत्मा को झंझोड़ देने वाली घटनाएं मिल रही है. लड़किया ना घर, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बाजार, बस, ट्रेन, आदि. कहीं भी सुरक्षित नहीं है. इसी क्रम में ऐसी ही एक और घटना बिहार के नवादा जिले से सामने आई है, जो कि मां-बाप के रिश्ते को पूरी तरह से शर्मसार कर रही है. दरअसल, एक दरिंदे बाप ने अपनी ही अबोध बेटी का दुष्कर्म सौतेली मां के सामने किया . घटना नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र की है, जहां एक पिता पर अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपत पिता मोहम्मद शफीक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पीड़िता की सौतेली मां इमराना खातून के खिलाफ भी प्राथमिकी हुई है. पीड़िता के अनुसार, रेप 9 अप्रैल को हुआ. उसके पिता 6 अप्रैल को बेंगलुरु से वापस लौटे थे. पहले दिन रात 9 बजे उन्होंने छेड़खानी की. वहीं, 9 अप्रैल को कपड़ा जलने को लेकर विवाद हुआ तो सौतेली मां ने उसे प्रताड़ित किया.
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने सौतेली मां की मौजूदगी में उससे दुष्कर्म किया. वह चिल्लाती रही, लेकिन दरवाजे के बाहर बैठी उसकी मां ने भी मदद नहीं की. पिता ने उसे जान से मारने की धमकी दी, लेकिन किसी तरह वह बगल के घर में पहुंची और मदद मांगी.
पीड़िता ने थाने पहुंचकर पिता और सौतेली मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. उसकी उम्र की भी जांच की जा रही है. पॉक्सो एक्ट में मुकदमा लिख आरोपित पिता को जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इनपुट – यशवंत सिन्हा के साथ