हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सचेत छह भारतीय निकले पाकिस्तान के गुप्तचर
Jyoti Malhotra Youtuber: PAK हाई कमीशन में डिनर, भारत के खिलाफ षडयंत्र रच रहे कर्मी से संपर्क… जासूसी कर रही ज्योति की ऐसे खुली पोल
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश से मुलाकात की थी. इस दौरान वीडियो भी बनाया गया. कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है, मामले की जांच जारी है.
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा
नई दिल्ली,17 मई 2025। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी से मुलाकात के मामले में शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान उच्चायोग के पाकिस्तानी कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश ने ज्योति मल्होत्रा को डिनर पर बुलाया था. इस दौरान दोनों में बातचीत हुई और यूट्यूबर ने उसके साथ वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. बाद में दानिश और उसके साथी अली एहसान ने ज्योति को पाकिस्तान के गुप्तचर अधिकारियों (PIOs) से मिलवाया.
ज्योति ने ‘जट्ट रंधावा’ नाम से सेव किए गए एक PIO शाकिर उर्फ राणा शाहबाज़ से व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स पर बातचीत की. ज्योति पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 में मुकदमा लिखा गया है. उनकी लिखित स्वीकारोक्ति ली गई है और मामला हिसार की इकोनॉमिक ऑफेंसेज़ विंग को सौंपा गया है।
बताया जा रहा है कि एहसान उर रहीम उर्फ दानिश भारत में रहते हुए हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश रच रहा था. सुरक्षात्मक एजेंसियां इस मुलाकात को गंभीर मानते हुए जांच में जुट गई हैं. कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस को अब पांच दिन का समय मिला है ताकि वो ज्योति मल्होत्रा से इस मुलाकात और बातचीत की गहराई से पूछताछ कर सके.
यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर
ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jo’ है, जिस पर उनके करीब 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं. वहीं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ‘travelwithjo1’ पर भी 1.32 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
कई विदेशी जगहों की यात्रा की
ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स से पता चलता है कि उन्होंने भारत समेत कई विदेशी जगहों का दौरा किया, जिनमें इंडोनेशिया और चीन शामिल हैं. लेकिन एजेंसियों की नजर उनकी पाकिस्तान यात्रा पर टिकी है, जिसके वीडियो उन्होंने दो महीने पहले पोस्ट किए थे.
पाकिस्तान के अनारकली बाजार के वीडियो बनाए
इन वीडियोज में ज्योति को अटारी-वाघा बॉर्डर पार करते हुए, लाहौर के अनारकली बाजार में घूमते हुए, बस यात्रा करते हुए और पाकिस्तान के सबसे बड़े हिंदू मंदिर ‘कटासराज मंदिर’ का दौरा करते हुए देखा जा सकता है.
जांच एजेंसियों का मानना है कि ज्योति मल्होत्रा को विदेशी एजेंटों ने अपने प्रभावशाली सोशल मीडिया प्रोफाइल के कारण चुना और उनसे पाकिस्तान की छवि सकारात्मकच दिखाने वाले वीडियो बनवाए गए.
ज्योति मल्होत्रा को छह अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिन पर संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों से साझा करने का आरोप है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
यूट्यूबर का पाकिस्तान से संबंध
जांचकर्ताओं ने बताया कि कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त करने के बाद मल्होत्रा ने 2023 में पाकिस्तान का दौरा किया था. अपनी यात्रा में, वह नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग (PHC) में अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई।
जल्द ही, उनके बीच घनिष्ठ संबंध बन गए और एहसान ने उसे पाकिस्तान में गुप्तचर अधिकारियों से मिलवाया. इस महीने की शुरुआत में एहसान को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया गया और 13 मई, 2025 को निष्कासित कर दिया गया.
जासूसी की गतिविधियां
सोशल मीडिया से पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाने का काम सौंपा गया.
एक PIO से नज़दीकी संबंध बनाए और हाल ही में इंडोनेशिया के बाली तक साथ यात्रा की.
भारतीय ठिकानों की संवेदनशील जानकारी दी और दिल्ली में रहते दानिश के संपर्क में बनी रहीं.
सोशल मीडिया प्रभाव का इस्तेमाल गुप्तचर और शत्रु के सकारात्मक प्रचार कार्यों में किया गया.
बड़े षड्यंत्र का अनावरण
यह मामला एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है जिसमें ज्योति समेत छह भारतीय नागरिकों को पाक खुफिया एजेंसियों और उच्चायोग स्टाफ के एजेंट या माध्यम के रूप में काम करते पाया गया है. गिरफ्तारियां हरियाणा के हिसार, कैथल, नूंह और पंजाब के मलेरकोटला से हुई हैं.
अन्य प्रमुख गिरफ्तारियां
मलेरकोटला, पंजाब
ग़ज़ाला (32), एक मुस्लिम विधवा, और यामीन मोहम्मद को दानिश के लिए वित्तीय लेन-देन और वीज़ा प्रक्रिया में मदद करने के आरोप में पकड़ा गया.
कैथल, हरियाणा
देविंदर सिंह ढिल्लों, एक सिख छात्र, जो पाकिस्तान यात्रा के दौरान संपर्क में आया और बाद में पटियाला छावनी का वीडियो पाक एजेंटों को भेजा.
पुलिस के अनुसार, देवेंद्र सिंह को पहले 13 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अवैध हथियार संबंधित एक पोस्ट के चलते हिरासत में लिया गया था। जब उससे पूछताछ की गई तो पुलिस को चौंकाने वाले खुलासे मिले।
●पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा देवेंद्र सिंह,हुआ गिरफ्तार
●ऑपरेशन सिंदूर की जानकारियां पाकिस्तान भेजी

देवेंद्र सिंह को पहले 13 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अवैध हथियारों से जुड़ी एक पोस्ट के आधार पर हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में पुलिस को चौंकाने वाली सूचना मिली, जिसके बाद मामला राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित धार्मिक दर्शन को करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान गया था। वहां उसने करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब जैसे धार्मिक स्थल देखे। तभी वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में आया। सूत्रों के मुताबिक, उसे एक पाकिस्तानी लड़की के ज़रिए फंसाया गया, जिसके साथ वह एक हफ्ते तक रहा।
देवेंद्र तब पटियाला में अध्ययनरत था। उसने वहां के आर्मी कैंट एरिया की तस्वीरें मोबाइल से खींचकर पाकिस्तानी गुप्तचरों को भेजीं। इसके अलावा, उसने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी और सेना की संवेदनशील जानकारियाँ भी भेजी। जांच में यह भी सामने आया है कि वह अब तक पांच से अधिक पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में रह चुका है।
सबूत मिटाने की कोशिश, लेकिन साइबर टीम कर रही डाटा रिकवर
गांव में जांच की भनक लगने के बाद देवेंद्र ने अपने डिजिटल डिवाइस से सभी डाटा डिलीट कर दिया था। हालांकि, पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट अब उस डिलीट डाटा को तकनीकी
रिमांड पर लिया गया, जांच का दायरा बढ़ा
नूंह, हरियाणा
अरमान नामक युवक ने भारतीय सिम कार्ड मुहैया कराए और खुफिया व फंड ट्रांसफर का जरिया बना. वह रक्षा एक्सपो 2025 की साइट तक पहुंचा था.
इस पूरे मामले में जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां नेटवर्क के अन्य हिस्सों को भी खंगाल रही हैं.
TOPICS:
भारत-पाकिस्तान युद्ध