उत्तराखंड विद्यालयीन शिक्षा बोर्ड: 12वीं में पियूष और कंचन,10वीं में प्रियांशी टॉपर

UK Board Result 2024: बागेश्वर जिले का दबदबा, 10th में 95.42 और 12th में 93 प्रतिशत रहा रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 हाइस्कूल तथा इंटर बोर्ड परीक्षा में राज्य में बागेश्वर जिला प्रथम स्थान पर रहा। हाइस्कूल में 95.42 तथा इंटर मीडिएट में 93 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें बालिकाओं का प्रतिशत अधिक रहा। हाइईस्कूल में दो बालक तीन बालिकाएं इंटर में पांच बालक तथा पांच बालिकाओं ने टापर सूची में स्थान बनाया है। इसके अतिरिक्त हर वर्ष की तरह इस बार भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संचालित विद्यालयों के विद्यार्थी मैरिट सूची में छाये हुए हैं।

रामनगर 30 अप्रैल 2024। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 हाइस्कूल तथा इंटर बोर्ड परीक्षा में राज्य में बागेश्वर जिला प्रथम स्थान पर रहा। हाइस्कूल में 95.42 तथा इंटर मीडिएट में 93 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें बालिकाओं का प्रतिशत अधिक रहा। हाइस्कूल में दो बालक, तीन बालिकाएं, इंटर में पांच बालक तथा पांच बालिकाओं ने टापर सूची में स्थान बनाया है।

इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 16 हजार, 379 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 94 हजार, 768 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कुल दो लाख 11 हजार 147 परीक्षार्थियों को परीक्षाफल जारी हुआ।

उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम सुबह साढ़े 11 बजे घोषित किया। इस बार हाईस्कूल में 89.14% और इंटर में 82.63% बच्चे हुए पास हुए हैं।

रिजल्ट जारी, 10वीं में प्रियांशी रावत और 12वीं में पीयूष व कंचन जोशी ने किया टॉप
ये हैं 10वीं के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं
पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 500 में से 500 अंक लाकर हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया है।
रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने 500 में से 498 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वीएमआईसी श्रीकोट गंगानाली पौड़ी गढ़वाल के आयुष ने 500 में से 495 अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
ये हैं 12वीं के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं
अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और एचजीएसएसवीएमआईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया।
दूसरे स्थान पर एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने 500 में से 485 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
एस.वी.एम.आई.सी आवास विकास ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने 500 में से 480 अंक लाकर तीसरा स्थान पाया।

हाइस्कूल तथा इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षाफल  में बागेश्वर के मेधावी प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे। हाइस्कूल में 1645 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें 1616 ने परीक्षा दी। 1539 उत्तीर्ण हुए। विशेष अंकों के साथ 163, प्रथम 550, द्वितीय 677, तृतीय 140 तथा एक सामान्य पास हुआ।
77 फेल हुए तथा परीक्षाफल 95.22 प्रतिशत रहा। हाइस्कूल में 1817 छात्राएं पंजीकृत थीं। जिसमें 1791 ने परीक्षा दी। 1712 पास हुए। 204 विशेष अंकों के साथ उत्तीर्ण रहे। 714 प्रथम, 684 द्वितीय, 109 तृतीय तथा एक सामान्य पास हुई। 79 फेल हुए तथा 95.58 प्रतिशत परीक्षाफल रहा।

इंटर में प्रदेश में बागेश्वर से टापर

इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में 1592 छात्र पंजीकृत थे। 1563 ने परीक्षा दी। 1441 उत्तीर्ण हुए। 126 विशेष अंकों के साथ पास रहे। 603 प्रथम, 695 द्वितीय, 15 तृतीय तथा तीन सामान्य पास हुए। 122 छात्र फेल तथा 92.19 प्रतिशत परीक्षा रहा। इसी तरह 1688 बालिकाएं पंजीकृत थीं। 1670 ने परीक्षा दी। 1566 पास हुए। 204 विशेष अंकों के साथ उत्तीर्ण जबकि 838 प्रथम, 510 द्वितीय, छह तृतीय स्थान पर रहे। आठ बालिकाएं सामान्य पास तथा 93.77 प्रतिशत परीक्षाफल रहा।

उत्तराखंड में सिक्योरिटी गार्ड की बेटी कंचन ने किया इंटरमीडिएट टॉप, हरीश बिजल्वाण ने हासिल किया तीसरा स्थान
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. वहीं हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज की छात्रा कंचन जोशी ने 12वीं में टॉप किया है. जिसके बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. कंचन ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मार है.  हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने इंटरमीडिएट टॉप किया है. कंचन के टॉप करने के बाद पूरा परिवार खुश है तो आसपास के लोग परिवार को बधाई दे रहे हैं. कंचन जोशी ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड टॉप किया है. उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में ऋषिकेश के आवास विकास के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र ने हरीश चंद्र बिजल्वाण ने 12वीं में 96% के साथ पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को फोन कर शुभकामनाएं दी.

कंचन के पिता सिक्योरिटी गार्ड की करती हैं नौकरी : कंचन जोशी के पिता सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. वहीं टॉपर कंचन जोशी ने कहा कि वो इसका श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं. पढ़ाई में उसके माता-पिता और शिक्षकों ने पूरा सहयोग दिया. वो भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हैं. वहीं स्कूल के प्राचार्य केएस बिष्ट ने बताया कि कंचन की पढ़ने की लगन ने आज उसे ये स्थान दिलाया है. पूरे स्कूल के साथ ही उत्तराखंड को उस पर बहुत गर्व है. कंचन जोशी के पिता धर्मेंद्र जोशी ने बताया कि उनकी बेटी हमेशा से पढ़ने में तेज रही है और बेटी को अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास किया है, जिसका नतीजा है कि उनकी बेटी ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. कंचन जोशी के इस उपलब्धि के बाद आसपास के परिजनों को बधाई दे रहे हैं.

हरीश चंद्र बिजल्वाण ने हासिल किया तीसरा स्थान : वहीं उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में ऋषिकेश के आवास विकास के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र ने हरीश चंद्र बिजल्वाण ने 12वीं में 96% के साथ पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया. उत्तराखंड बोर्ड में आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में हाईस्कूल में वरीयता सूची में आर्यन ने 15 वां प्रियांशु भट्ट ने 21वां कुनाल जाटव और गौरव कुमार ने 25वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं इंटर में वरीयता सूची में प्रदेश में तीसरे स्थान पर हरीश चंद्र बिजल्वाण और 8वें स्थान पर दिव्यांशी उपाध्याय ने बाजी मारी है. कुल 6 छात्र विद्यालय से मेरिट में रहे हैं. सभी छात्रों को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, केवल उसको निखारने की जरूरत है. विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं लगातार हर साल स्कूल का नाम रोशन करने में लगे हैं. आज टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित करते हुए उन्हें बेहद खुशी हो रही है.

विद्या भारती का रिकॉर्ड अखंड 

विशेष यह कि हर वर्ष की भांति इस बार भी मैरिट सूची में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संचालित विद्या भारती के विद्यार्थी जाये हुए हैं। इंटरमीडिएट के प्रथम 10 स्थानों पर 23 में से 9 विद्यार्थी विद्या भारती के विद्यालयों से हैं जबकि हाईस्कूल में प्रथम 10 स्थानों पर 21 में से 11 विद्या भारती के विद्यालयों से हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *