जयपुर लव जिहाद:
Female RAS left home and started living in with Muslim officer, parents said- this is love jihad
Jaipur News: घर छोड़कर मुस्लिम अधिकारी के साथ लिव इन में महिला RAS, माता-पिता बोला- ‘ये लव जिहाद है’;
जयपुर 30,अप्रैल 2025।राजधानी जयपुर में एक महिला आरएएस अधिकारी का अपने साथी मुस्लिम आरएएस अफसर के साथ लिव इन रिलेशन में रहने का मामला सामने आया है। महिला अफसर अचानक अपने घर से गायब हो गई। आरएएस के माता-पिता जब थाने पहुंचे तो लिव इन में रह रही महिला अधिकारी ने उनके साथ जाने से मना कर दिया।
राजस्थान की अफसरशाही में भी अब लव जिहाद जैसे आरोप लगने लगे हैं। राजधानी जयपुर में एक महिला आरएएस अफसर के माता-पिता ने यह आरोप लगाया है। दरअसल महिला आरएएस अपने एक मुस्लिम आरएएस मित्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने चली गई। महिला अफसर के माता-पिता को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने थाने पहुंचकर महिला से अपने साथ चलने की अपील की लेकिन महिला अफसर ने उनके साथ जाने से साफ इंकार कर दिया। आरएएस के माता-पिता का कहना है कि उसे बहला-फुसलाकर रखा गया है और यह लव जिहाद है। हालांकि महिला अफसर ने थाने में बताया कि वह अपनी मर्जी से लिव इन में रह रही है।
Ras Daughter Rejects Parents In Jaipur Claims To Be In Live In With Muslim Officer
बड़े अरमानों से बिटिया को बनाया RAS बाबू, मुस्लिम अफसर की एंट्री और फिर नरक बनी मम्मी-पापा की लाइफ
जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला आरएएस अधिकारी बनने के बाद अपने माता-पिता को भूल गई। बूढ़े माता-पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि महिला एक मुस्लिम अधिकारी के साथ लिव-इन में रह रही है। माता-पिता ने इसे ‘लव जिहाद’ बताया है। जानते हैं बेटी को पलकों पर बैठाने वाले माता-पिता की दुःख भरी दास्तान।
हाइलाइट्स
महिला आरएएस अधिकारी ने माता-पिता से दूर रहने का किया दावा।
माता-पिता ने बेटी के लव जिहाद का आरोप लगाया।
पुलिस ने युवती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने इनकार किया।
Jaipur female RAS officer left her parents
जयपुर में महिला RAS अफसर ने मां बाप को छोड़ा। (फोटो- नवभारतटाइम्स.कॉम)
जयपुर: राजधानी जयपुर में एक महिला आरएएस अधिकारी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। इसमें यह महिला आरएएस अधिकारी बनते ही अपने बूढ़े माता-पिता को भूल गई और अब उनसे न तो मिलना चाहती है, न ही उनसे रिश्ता रखना चाहती है। अपनी बेटी के दूर जाने से दुखी बूढ़े आरएएस दंपति ने अब पुलिस में जाकर गुहार लगाई, तो बेटी ने अपने माता-पिता से मिलने को इनकार कर दिया है। इसको लेकर परेशान माता-पिता ने शिप्रापथ पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस जांच में सामने आया कि महिला आरएएस अधिकारी अपने साथी मुस्लिम अधिकारी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। इधर, पीड़ित माता पिता ने इस मामले को ‘लव जिहाद’ बताया।
महिला आरएएस बनते ही माता पिता को भूली
हैरान कर देने वाला यह मामला राजधानी के शिप्रापथ पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां यह एक बूढ़े दम्पति की यह दुःखद पीड़ा सामने आई, इसमें सामने आया कि पीड़ित माता-पिता ने अपने बेटी का पढ़ा लिखाकर हाल ही में आरएएस अधिकारी बनाया, लेकिन वही बेटी अब उनसे बदल गई है। पीड़ित माता-पिता अपनी पीड़ा लेकर शिप्रापथ थाने पहुंचे, तो उन्होंने भावुक होकर पुलिस से बेटी से मिलने की गुहार लगाई। इस पर पुलिस ने युवती से फोन पर आग्रह किया कि वह अपने माता-पिता से बात कर ले, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया। शाम को युवती खुद बजाज नगर थाने पहुंची, जहां युवती ने पुलिस को बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ रह रही है और उसे किसी तरह की कोई जबरदस्ती नहीं की गई। उसने यह भी कहा कि वह अब अपने माता-पिता के साथ न तो रहना चाहती है, न कोई संपर्क रखना चाहती है। यह सुनकर माता पिता का दिल ही टूट गया।
पीड़ित माता पिता ने कहा लव जिहाद के तहत बेटी को फंसाया
इस दौरान माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को मस्लिम अधिकारी ने बहलाकर-फुसलाकर अपने साथ रखा हुआ है। उन्होंने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताते हुए जांच की मांग की है। पीड़ित माता-पिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 28 अप्रैल 2025 को सुबह जब वह सोकर उठे, तो उनकी बेटी घर पर नहीं थी। जब उन्होंने कॉल किया, तो बेटी का फोन बंद मिला। पीड़ित पिता ने यह भी आरोप लगाया कि युवक जो आरएएस अधिकारी है, वह उनकी बेटी को बहकाकर अपने साथ ले गया है।