ऊधमसिंह नगर लव जिहाद
Lover Mushtaq brutally murdered his girlfriend Pooja in khatima
पूजा हत्याकांड: शातिर पर भरोसा जान पर पड़ा भारी, पहले अपनी जरूरतों के लिए किया इस्तेमाल; फिर रास्ते से हटाया
ऊधम सिंह नगर 01 म ई
‘हिंदू समझ जिससे की शादी वह निकला…’ ब्यूटी पार्लर में काम करती थी युवती, थोड़ी भटकी और हो गए शरीर के टुकड़े
शैलेन्द्र सिंह नेगी
पूजा हरियाणा के गुरुग्राम में काम करती थी, इसलिए हरियाणा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी. हालांकि इस प्रकरण का खुलासा उसने उत्तराखंड पुलिस ने मिलकर किया है. आइये जानते हैं लव जिहाद के इस सेंसेशनल केस को…
हिंदू समझ जिससे की शादी वह निकला… ब्यूटी पार्लर में काम करती थी युवती फिर..
ऊधम सिंह नगर जिले से लव जिहाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
हरीपुर नायक : जब देश में भोपाल लव जिहाद केस की चर्चा जोरों पर है, उसी बीच उत्तराखंड में भी ऐसा मामला सामने आया है, जिसने दो राज्यों की पुलिस के होश फाक्ता कर दिए हैं. यह मामला भी लव जिहाद से ही जुड़ा है. लेकिन इसमें साजिशन एक खेल रचा गया, फिर भांडा फूटने पर हुआ खौफनाक अंजाम. केस में मुख्य साजिशकर्ता है मोहम्मद मुस्ताक, जिसने पूजा मंडल के साथ ना सिर्फ धोखा किया, बल्कि ऐसा गायब किया है, ढूंढते-ढूंढते पुलिस तक थक गई. फिर पता लगी दिल दहलाने वाली सच्चाई. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस केस के बारे में..
दरअसल, उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से लव जिहाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. हालांकि इस प्रकरण का खुलासा हरियाणा और उत्तराखंड पुलिस ने मिलकर किया है.
इस केस में नानकमत्ता की रहने वाली पूजा मंडल नवंबर 2024 से गायब थी. पूजा गुरुग्राम के एक पार्लर में काम करती थी. इसी काम को करने के दौरान साल 2022 में उसकी मुलाकात सितारगंज के रहने वाले मोहम्मद मुस्ताक नाम के शख्स से हुई. मोहम्मद मुस्ताक ने पूजा को खुद का नाम सुनील यादव बताया और तलाशुदा पूजा से शादी कर ली.
दो साल बाद साल 2024 में पूजा को अचानक पता लगा कि ये सुनील यादव नहीं मुस्ताक है और उसने धोखा करके शादी कर ली है. पूजा ने इसका विरोध किया. पुलिस शिकायत की… लेकिन इसके बाद से पूजा गायब हो गई.
चूंकि पूजा हरियाणा के गुरुग्राम में काम करती थी, इसलिए हरियाणा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी. हरियाणा पुलिस की जांच में सामने आया कि मुस्ताक ने पूजा की हत्या कर दी है. पूछताछ के दौरान मुस्ताक ने बताया कि उसने पहले पूजा का सिर काटा और फिर उसके शरीर के टुकड़े कर खटीमा की एक नहर में फेंक दिया. पुलिस ने मुस्ताक की निशानदेही पर पूजा के शरीर के टुकड़े बरामद कर लिए हैं और मामले की आगे जांच में जुटी हुई है.
प्रेमी मुश्ताक ने पूजा की बर्बरता से हत्या कर दी । दो साल तक अपनी आर्थिक जरूरतें पूरा करने को मुश्ताक ने पूजा का इस्तेमाल किया। बाद में चुपके से घर आकर दूसरी युवती से निकाह कर लिया। पूजा ने इसका विरोध किया तो शातिर ने उसकी हत्या कर दी।
पूजा का एक शातिर पर भरोसा करना उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया। दो साल तक अपनी आर्थिक व अन्य जरूरतें पूरा करने को टैक्सी चालक मुश्ताक ने पूजा का इस्तेमाल किया। बाद में चुपके से घर आकर दूसरी युवती से निकाह कर लिया। पूजा ने इसका विरोध किया तो शातिर मुश्ताक ने उसका गला रेतकर हत्या कर दी। ऐसा जघन्य अपराध करने में उसके हाथ कांपे तक नहीं।
आरोपित की आर्थिक मदद भी करती थी पूजा
प्रेम प्रसंग में मुश्ताक ने पूजा का काफी फायदा उठाया। पूजा ने उसे सितारगंज में एक प्लॉट खरीद दिया। इसके अलावा भी वह समय-समय पर उसकी आर्थिक मदद करती थी। कुछ साल प्रेम प्रसंग में रह वह शादी से मुकर गया। उल्टे, उसने निकाह भी कर लिया। पूजा ने इसका विरोध किया तो उसने रास्ते से हटा दिया।
हत्या का पता करीब साढ़े पांच महीने बाद हुआ है। पुलिस पूछताछ में मुश्ताक ने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं।
मुश्ताक ने पूरी तैयारी से पूजा की हत्या की थी। घटनास्थल और हत्या के तरीके इसकी पुष्टि करते हैं। सूत्रों के मुताबिक वह पूजा को हत्या को बहाने से सुरई रेंज के घने जंगलों में ले गया लेकिन विफल रहा। पूजा को मौत के घाट उतारने और फिर शव को ठिकाने लगाने को वह अपने साथ चाकू और चादर ले गया था।
16 नवंबर 2024 को हत्यारा मुश्ताक पूजा को काली पुलिया अंडरपास के पास ले गया। यहां हत्या कर उसने धड़ चादर में लपेटा और सिर कट्टे में डालकर नहर के दूसरे हिस्से में फेंक दिया ताकि शव मिले भी तो पहचाना ना जा सके। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि हत्याकांड का कारण शारीरिक संबंध हैं। नहर में मृतक महिला का सिर ढूंढा जा रहा है।
ऊधमसिंह नगर जिले के के खटीमा में काली पुलिया अंडरपास से जैसे ही पूजा का शव मिला, भाई आशीष विश्वास सिर कटी लाश देख फफक पड़ा। बहन का दुपट्टा देखकर उसने शव पहचाना। रूंधे गले से आशीष ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहन ने उसे राखी बांधी थी तो उसने यही दुपट्टा पहना था। उसे एक पल को विश्वास ही नहीं हुआ कि जिस बहन की राखी से उसकी कलाई सजती थी, वह अब इस दुनिया में नहीं रही। मुश्ताक ने उसकी ऐसे निर्मम हत्या की, शव पहचानना भी मुश्किल हो गया। साढ़े पांच महीने से दिन रात वह बहन पूजा की प्रार्थना कर रहा था। बुधवार को मुश्ताक ने निर्मम हत्या का तरीका बताया तो आशीष के पैरों तले जमीन खिसक गई।
बहन से पशुता की कल्पना कर उसके रोंगटे खड़े हो गए और आंखों से आंसुओं की नदी बहती चली गई। कभी वह बहन का दुपट्टा तो कभी अपनी सूनी कलाई देखकर रोता रहा। थोड़ा संभला तो मुश्ताक को कोसते हुए पुलिस से उसे कठोरतम सजा दिलाने की मांग करता। कहा कि इससे ही उसकी बहन की आत्मा को शांति मिलेगी।
मुश्ताक की शादी का पता चलने पर सितारगंज आई थी पूजा
सितारगंज में हरियाणा पुलिस की पकड़ में आए मुश्ताक अली ने बताया कि वर्ष 2022 में पूजा उसे रुद्रपुर बस अड्डे पर मिली थी। उसके बाद दोनों में घनिष्ठता बढ़ने लगी। कुछ समय बाद मुश्ताक भी गुरुग्राम पहुंचकर कैब चलाने लगा। इसी बीच, दोनों में शारीरिक संसर्ग हुआ। नवंबर 2024 में मुश्ताक ने घर लौटकर दूसरी युवती से निकाह कर लिया। पता चलने पर पूजा भी सितारगंज पहुंची और उसकी मुश्ताक से कहासुनी हुई। पंचायत में दोनों में समझौता कराया गया।
कुटरी में पंक्चर लगाता था मुश्ताक
लोगों ने बताया कि हत्यारोपित मुश्ताक अली कुछ साल पहले कुटरी गांव में पंचर लगाता था। वह सितारगंज और खटीमा दोनों जगह रहता था। इसी बीच वह किराये पर टैक्सी चलाने लगा।
पति से अलग रह रही थी पूजा
जानकारी के अनुसार, पूजा का विवाह शक्तिफार्म में हुआ था। उसका एक बेटा और एक बेटी है। विवाह के कुछ साल बाद वह पति से अलग रहने लगी। वह गुरुग्राम में अपनी छोटी बहन के साथ नौकरी करती थी। तभी उसकी मुश्ताक से जान पहचान हुई। परिजनों ने बताया कि पहले बेटी पूजा के साथ ही रहती थी। मुश्ताक ने बेटी को बेचने का सौदा कर दिया। इस करतूत की भनक लगने पर वह बेटी को अपने साथ ले आए।
सितारगंज कोतवाली पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि नवंबर में उसकी बहन का पता नहीं चला तो वें सितागरंज कोतवाली पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें कोई सहयोग नहीं किया। पूजा के गायब होने की सूचना नहीं लिखी। तब पूजा की छोटी बहन ने गुरुग्राम में पूजा के गायब होने की शिकायत लिखाई।