मोदी सरकार ने सोना रखा गिरवी?

 

फेक न्यूज़ एक्सपोज:मोदी सरकार ने 268 टन सोना विदेश में गिरवी रखा ? इस दावे को आरबीआई एक साल पहले ही फेक बता चुका है

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार ने भारत का 268 टन सोना विदेश में गिरवी रख दिया है। मैसेज के साथ एक खबर की कटिंग भी वायरल हो रही है।

और सच क्या है ?

अलग-अलग कीवर्ड सर्च करके हमने इंटरनेट पर इस दावे से जुड़ी खबरें सर्च कीं। हमें दिल्ली कांग्रेस नेता नवनीत चतुर्वेदी का एक साल पुराना आर्टिकल मिला। जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर 2014 में 200 टन सोना गिरवी रखने का आरोप लगाया है। ये सभी आरोप आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर लगाए गए हैं।

नवनीत ने अपने आर्टिकल में आरटीआई से मिली जो जानकारी शेयर की, उसके मुताबिक भारत का 268.01 टन सोना ‘बैंक ऑफ इंग्लैंड’ और ‘बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स’ की सेफ कस्टडी में है। गौर करने वाली बात है कि सोना गिरवी रखे जाने की बात आरटीआई से आए जवाब में नहीं लिखी।
पड़ताल में पता चला कि आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर वह सभी जानकारी उपलब्ध है, जो नवनीत ने एक छुपाई गई जानकारी की तरह पेश की। सितंबर 2018 में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास 586.44 टन सोना है, जिसमें से 294.14 टन सोना विदेशी बैंकों में रखा हुआ है। साफ है कि ये जानकारी छुपाई नहीं गई।

3 मई,2019 को आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल ने बयान जारी कर कहा था कि, देश का सोना दूसरे देशों के सेंट्रल बैंकों में सुरक्षित रखना एक सामान्य प्रक्रिया है। दुनिया भर के देश ऐसा करते हैं। साफ है कि मोदी सरकार द्वारा 268 टन सोना विदेश में गिरवी रखे जाने का दावा फेक है।न्क्लेंेेंेंे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *