केदार-कोटेश्वर का जिक्र होते ही बजी भाजपा कार्यालयों में तालियां

प्रधानमंत्री ने लिया केदारनाथ का नाम और तालियां बज उठी

भाजपा महानगर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने लाइव देखा राम मंदिर निर्माण शुभारंभ कार्यक्रम
देहरादून 5 अगस्त
राम मंदिर निर्माण शुभारंभ कार्यक्रम को भाजपा महानगर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने लाइव देखा अपने उद्बोधन में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम का नाम लिया तो सभी कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि से उसका स्वागत किया
महानगर भाजपा अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महंत नृत्य गोपाल दास के उद्बोधन को ना सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं वरन समस्त देशवासियों के लिए जीवन जीने की पद्धति का प्रेरणा स्त्रोत बताया
इस अवसर पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा अध्यक्ष श्याम पंत के नेतृत्व में आतिशबाजी एवं हलवा प्रसाद वितरण किया गया महिला मोर्चा सदस्यों ने रंगोली एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा इस क्षण को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दिया
कार्यक्रम में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जितेंद्र रावत मोनी, राजेश शर्मा महामंत्री सत्येंद्र नेगी ,रतन चौहान मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, अनंत सागर ,संदीप मुखर्जी, विजेंद्र थपलियाल ,बबलू बंसल, रविंद्र बाल्मीकि ,अनुराग भाटिया, लच्छू गुप्ता ,महेश गुप्ता, अनिल डबराल ,राजेश रावत, सुभाष बालियान रूद्रेश शर्मा , श्रीमती ब्रजलेस गुप्ता, मधु जैन सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कार्यक्रम से पूर्व महानगर भाजपा की ओर से रतन चौहान, विशाल गुप्ता ,बबलू बंसल पार्षद अनीता सिंह ने विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष एल के दत्ता के लक्ष्मण चौक आवास जाकर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया


*राम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री आवास में आयोजित हुआ दीपोत्सव का आयोजन*
*5100 दिये जलाकर मनाया गया दीपोत्सव*
*मुख्यमंत्री ने अपनी पुत्री कुमारी श्रृजा के साथ जलाये दिये, मिष्ठान वितरण कर जतायी खुशी।*
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या में किये गये राम मन्दिर शिलान्यास को भविष्य के भारत के प्रति प्रधानमंत्री की स्पष्ट सोच को प्रदर्शित करता है। उन्होंने इसे सबका साथ सबका विश्वास का भी मंत्र बताया है। बुधवार को राम मन्दिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री आवास में अपनी पुत्री कुमारी श्रृजा के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 21 वीं शदी में इस भूमि पर प्रधानमंत्री द्वारा किये गये राम मन्दिर के शिलाल्यास से यह संदेश भी गया है कि भविष्य के भारत के प्रति प्रधानमंत्री की सोच क्या है। उन्होंने कहा कि आज देश का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली दृढ़ इच्छा शक्ति वाली सरकार तथा जन समर्थन से यह सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में दीपावली जैसा माहौल है, उन्होंने सबको साथ लेकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दोहराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि माता सीता का उत्तराखण्ड से भी सम्बंध रहा है। पौड़ी जनपद के सितोस्यू पट्टी में फलस्वाड़ी के सीतासैण के पास विदाकोटी स्थान पर माता सीता ने भूसमाधि ली थी उसके पास ही ऋषि वाल्मीकि का उत्तराखण्ड का अकेला मन्दिर है जो माता सीता के मन्दिर की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि यहां पर मेला भी आयोजित होता है। इस स्थान पर माता सीता का भव्य मन्दिर बनाकर उसे पहचान दिये जाने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मन्दिर के शिलान्यास से राम जन्म भूमि आन्दोलन के साक्षी रहे लोगों को असीम सुख की प्राप्ति हुई है तथा इस आन्दोलन में अपना जीवन उत्सर्ग करने वालों की आत्मा को निश्चित रूप से शांति मिली होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीराम मन्दिर के निर्माण के लिए जब 1989 में आन्दोलन चल रहा था, तब वे मेरठ में थे। भेष बदलकर हमने इस आन्दोलन में भाग लिया था। हमारे साथ हजारों लोगों ने इस आन्दोलन में भाग लिया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि वे परिस्थितियां सामान्य होते ही अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे। उत्तराखण्ड माटी कला बोर्ड के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बोर्ड के अध्यक्ष शोभा राम प्रजापति एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

शाहनगर वार्ड में सनातन धर्म मंदिर में पार्षद राकेश पंडित के नेतृत्व में दीपमालिका मना मिष्ठान्न वितरण किया गया।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत,पूर्व अध्यक्ष-सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में दीपमालिका की तैयारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *