फेसबुक मैसेंजर रूम से एक साथ 50 लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सकते हैं आप

Facebook Messenger Room में एक साथ 50 लोगों को ऐसे कर सकते हैं ऐड

नई दिल्ली, 08 अक्तूबर। Facebook ने पिछले दिनों ही अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए Messenger Rooms फीचर को पेश किया था। इस फीचर की खासियत है कि इसमें आप एक साथ कुल 50 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। खास बात है कि इस फीचर में आप वीडियो कॉलिंग किसी भी प्रोफाइ, पेज या ग्रुप में ब्रॉडकास्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इस फीचर में जुड़ने के लिए Facebook अकाउंट होना जरूरी नहीं है। यहां हम आपको बताने जा रहे कि Messenger Rooms का उपयोग किस तरह किया जाए और इसमें आप कैसे 50 लोगों को ऐड कर सकते हैं?

Messenger Rooms के खास फीचर्

Messenger Rooms को उपयोग करने का तरीका जानने से पहले इसके फीचर्स के बारे में पता होना जरूरी है। आपको बता दें कि इसमें सबसे बड़ी खासियत है कि Messenger Rooms तैयार करने वाले यूजर के पास इससे जुड़े सभी कंट्रोल होंगे। वह चाहें तो Messenger Rooms को लॉक या अनलॉक भी कर सकता है। इसके अलावा ब्रॉडकास्ट के दौरान वह किसी को भी ग्रुप से रिमूव कर सकता है।

ऐसे करें Facebook Messenger Rooms का उपयोग

इसे उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले Facebook ऐप या Messenger ऐप को ओपन करना होगा। जहां आपको टॉप पर ही Create Room का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करें।
इसके बाद आपको दिए Room ​क्रिएट करने के लिए उसे नाम देना होगा। साथ ही आप जिसे भी इनइवाट करना चाहते हैं उसे ऐड करना होगा। इसके अलावा यहां आप उसी टाइम भी लाइव शुरू कर सकते हैं। या फिर अपने हिसाब से टाइम सेट कर सकते हैं।
ये सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके सामने एक लिंक शो होगा और वहां Share Link का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
शेयर लिंक पर टैप करते ही यह लिंक उन सभी यूजर्स के पास चला जाएगा जिन्हें आप इसमें ऐड करना चाहते हैं।
आप चाहें तो लिंक को कॉपी करके सीधे इंस्टाग्राम, मेल या मैसेज के जरिए भी उस यूजर तक भेज सकते हैं तो Facebook का उपयोग नहीं करता। इसके बाद केवल स्टार्ट पर क्लिक करके मीटिंग स्टार्ट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *