ईज आफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तराखंड लंबी छलांग के साथ 11वें स्थान पर लेकिन…

ईज ऑफ डूईग बिजनेस में उत्तराखंड का लंबी छलांग
देहरादून 05 सितंबर। ईज ऑफ डूईग बिजनेस में उत्तराखंड ने 2015 की तुलना में 2019 में ऊंची उछाल भरी है। चार साल में प्रदेश 23वें से 11वें स्थान पर पहुंचा। 12वें पाएदान की लंबी छलांग से खुश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में निवेश को उद्यमियों को सहूलियतें देने के लिए सरकार ने कार्य योजना बनाई है, इसका परिणाम शीघ्र धरातल पर दिखाई देगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ईज ऑफ डूईग बिजनेस के क्षेत्र में राज्यों के प्रदर्शन की सूची जारी की। इस सूची में आंध्र प्रदेश पहले, उत्तरप्रदेश दूसरे और तेलंगाना तीसरे स्थान पर है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान-2019 के चौथे एडिशन की इस रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड ने चार साल में 12 स्थानों का सुधार किया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ईज ऑफ डूईग बिजनेस के तहत निवेश से संबंधित आवश्यक क्षेत्रों को शामिल किया गया है। स्वच्छ पर्यावरण व जलवायु, बेहतर कानून व्यवस्था, अनुशासित श्रमिक एवं उत्पादकता और श्रमिक विवादों की अनुपस्थिति राज्य के सकारात्मक क्षेत्र हैं। ये परिस्थितियां राज्य में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। राज्य को निवेशकों के लिए आदर्श गंतव्य बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों के अनुकूल माहौल बनाने के साथ ही प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत के लिए की गई पहल को साकार करने के लिए कारगर प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ‘एक जनपद एक उत्पाद’ की दिशा में भी योजना बनाई जा रही है। गौरतलब है कि राज्य ने पिछले चार वर्षो में अपना प्रदर्शन बेहतर किया है, जबकि बीते वर्ष ईज ऑफ डूईग में अपने 11वें स्थान को बरकरार रखा है।

हिमालयी राज्यों में हिमाचल आगे

ईज ऑफ डूईग बिजनेस में अपने स्थान में सुधार करने वाले 11 हिमालयी राज्यों में सबसे ऊपर हिमाचल प्रदेश है। पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश ने 2015 में 17वें स्थान से दस स्थानों का सुधार किया और सातवें स्थान पर पहुंच गया। बेहतर प्रदर्शन करने वालों में उत्तराखंड दूसरे स्थान पर है। इसके बाद मणिपुर ने 33वें से 29वें, मिजोरम ने 28वें से 25वें और अरुणाचल प्रदेश ने 32वें से 29वें स्थान पर पहुंच बनाई। उत्तराखंड के साथ ही बने अन्य दो राज्यों में झारखंड देशभर में पांचवें और छत्तीसगढ़ छठे स्थान पर है। ये दोनों ही उत्तराखंड से काफी आगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *