शिवालिक चैरिटेबल सोसायटी ने पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 25-25 लाख

शिवालिक चेरिटेबल सोसायटी द्वारा कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में 50 लाख रूपए का योगदान,पीएम केयर्स फंड में 25 लाख, मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रु दिए

देहरादून 4 अगस्त। शिवालिक चेरिटेबल सोसायटी से कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रयासों में 50 लाख रुपए का योगदान दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए शिवालिक चेरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष एन आर गुप्ता ने बताया कि समाज में ग़रीब बच्चों के लिए काम कर रही शिवालिक चेरिटबल सोसायटी के ट्रस्टियों की बैठक में यह विचार हुआ कि इस समय विश्व महामारी कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में जहाँ केंद्र व राज्य सरकारें बहुत अच्छा काम कर रही हैं वहीं समाज से भी इस मुहिम में कई प्रकार से सहयोग दिया जाना ज़रूरी है। इस बात को सामने रखते हुए ट्रस्टियों ने एक मत से सोसायटी की ओर से 50 लाख रुपए का योगदान देने का निर्णय लिया ।
गुप्ता ने बताया कि इस राशि में से 25 लाख रूपए पी एम केयर्स फंड व 25 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निश्चय किया गया । यह राशि राष्ट्रीयकृत बैंक के माध्यम से भेज दी गई है जिसकी रसीदें भी प्राप्त हो गई हैं ।
उन्होंने इस सम्बंध में सोसायटी के ट्रस्टी व नगर पालिका देहरादून के पूर्व अध्यक्ष दीना नाथ सलूजा के योगदान को महत्वपूर्ण बताया व उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने सचिव विजय स्नेही, अन्य ट्रस्टियों डॉक्टर एस के कुलश्रेष्ठ , अशोक गुलाटी व अशोक राय का भी आभार व्यक्त किया। हालांकि अब संस्था में सामुदायिक केंद्र के रूप एकत्र धन इस प्रकार सरकार की झोली में डालने पर सवाल भी उठ रहे हैं । इस निर्णय में पारदर्शिता का पालन न किये जाने का आरोप भी है। इस पर संस्था की अगली कार्यकारिणी बैठक में चर्चा की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *