लव जिहाद: बाल-बच्चेदार इमरान ने आकाश बन फंसाई युवती, धर्म परिवर्तन को धमकी

लव के बहाने ‘जिहाद’ का प्लान! प्रयागराज में ‘आकाश’ बना शादीशुदा इमरान, महिला पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

महिला का आरोप है कि सच्चाई सामने आने के बावजूद इमरान उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाता रहा. लेकिन मना किया तो इमरान ने मारा पीटा और पिस्टल दिखा चुप रहने के साथ-साथ बेटी को जान से मारने की धमकी दी.

मौहम्मद गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मेरठ, कानपुर और लखीमपुर खीरी के बाद संगम नगरी प्रयागराज में लव जेहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यमुनापार नैनी इलाके की रहने वाली विधवा महिला ने एक मुस्लिम शख्स पर हिन्दू नाम बताकर फेसबुक पर दोस्ती करने और उसके बाद नजदीकियां बढ़ाकर यौन शोषण करने का गम्भीर आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया कि शख्स ने जबरन धर्म बदलने का भी दबाव बनाया और जब इंकार किता तो मारपीट की.
महिला ने बताया कि इमरान नाम के शख्स ने खुद को आकाश बताकर अपने प्रेम जाल में फंसाया. दोनों कब करीब आ गए पता ही नहीं चला, आकाश बने इमरान ने शारीरिक सम्बंध भी बनाए और जल्द शादी का भरोसा दिलाया. महिला का आरोप है कि इस बीच वो दो बार प्रेगनेंट भी हुई. लेकिन प्रेमी ने अबॉर्शन करा दिया. ऐसे में जब उसने शादी का दबाव बनाया तो उसकी सच्चाई से पर्दा उठा. उसने खुद ही बताया कि उसका नाम आकाश नहीं बल्कि इमरान है और उसकी शादी हो चुकी है.दो बच्चे भी हैं।

महिला का आरोप है कि सच्चाई सामने आने के बावजूद इमरान उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाता रहा. लेकिन मना किया तो इमरान ने मारा- पीटा और पिस्टल दिखा चुप रहने के साथ-साथ बेटी को जान से मारने की धमकी दी. वहीं प्यार में धोखे और हिंसा की शिकार महिला ने आरोपित के खिलाफ नैनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश में लव-जेहाद (Love-Jihad) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कानपुर के बाद अब धर्मनगरी प्रयागराज (Prayagraj) में एक शादीशुदा युवक इमरान को पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तार किया है.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में लव-जेहाद (Love-Jihad) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कानपुर के बाद अब धर्मनगरी प्रयागराज (Prayagraj) में लव जेहाद का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. धर्मनगरी प्रयागराज (Prayagraj) में शादीशुदा इमरान ने फेसबुक पर आकाश नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर पीड़ित युवती से दोस्ती की थी. ऑनलाइन चैटिंग के बाद इमरान से आकाश बने युवक ने युवती को धीरे-धीरे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने इस प्रकरण में भारतीय दंड संहिता (Indian penal code) की धारा 376, 506 और 420 में मुकदमा दर्ज किया है.
फेसबुक पर हुई थी दोनों की दोस्ती
पुलिस के मुताबिक, आरोपित इमरान पहले से शादीशुदा है जिसने फेसबुक पर आकाश नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर पीड़ित युवती से दोस्ती की थी. ऑनलाइन चैटिंग के बाद इमरान से आकाश बने युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और धीरे-धीरे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. इसके बाद दोनोंं काफी समय से लिव-इन-रिलेशनशिप में थे.
धर्म बदलने के लिए डाल रहा था दबाव
पीड़िता के मुताबिक जब उसने आकाश पर शादी का दबाव बनाया तो उसने अपने इमरान होने की सच्चाई बता दी. इसके बाद आरोपित ने कहा कि अगर वो धर्म परिवर्तन कर ले तो सब कुछ सही हो सकता है. लेकिन युवती के इनकार करने पर इमरान से उसके साथ मारपीट की. वहीं इससे पहले कानपुर की एक कॉलोनी में लगातार लव-जेहाद के कई कई मामले सामने आने के बाद, सभी मामलों की जांच के लिए एसआईटी (SIT) बनाई गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत पर आईपीसी की धारा 376, 506 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, मामले में जांच पड़ताल जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *