सरस्वती विद्या मन्दिरों का उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड मेरिट लिस्ट में दबदबा ज्यों का त्यों

पिछले साल से ज्यादा रहा परिणाम, ये हैं 12वीं के टॉपरों के नाम

ब्यूटी वत्सल को मिठाई खिलाते पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल –
बुधवार को उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम जारी होने के बाद छात्र -छात्राओं के इंतजार खत्म हुआ। इस बार कक्षा 12वीं का परिणाम पिछले साल से ज्यादा 80.26 प्रतिशत रहा। साल 2019 में यह परिणाम 80.13 प्रतिशत था।

UK Board 10th, 12th Result 2020: जारी हुआ रिजल्ट, गौरव सकलानी ने दसवीं और ब्यूटी वत्सल ने 12वीं किया टॉप
इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में 119164 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। छात्राओं ने 83.63 प्रतिशत के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा में बाजी मारी है। वहीं छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.68 है।

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड कार्यालय में घोषित किया।

12वीं टॉपर छात्र-छात्राओं के नाम
नाम   –  क्षेत्र  – अंक
1- ब्यूटी वत्सल, जसपुर- 483
2- युगल जोशी, नैनीताल- 477
3- राहुल यादव , ऋषिकेश- 475
4- सार्थक मैठानी, टिहरी- 475
5- वैभव थपलियाल, चमोली- 475
6- दीपक सती, रानीखेत अल्मोड़ा- 475
7- मुकेश उपाध्याय, नैनीताल- 475
8- आकाश, हरिद्वार-474
9- अर्पित त्रिपाठी, हरिद्वार-474
10- प्रशांत चमोली, टिहरी

रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं हुआ, क्योंकि यह वेबसाइट खराब है, जिसकी वजह से सिर्फ एनआईसी की वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉक्टर नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पिछले एक माह से खराब है।
वेबसाइट सही कराने के लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन अब तक वेबसाइट सही नहीं हो पाई है। ऐसे में अब uaresults.nic.in पर रिजल्ड अपलोड किया गया हैं।
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। हाई स्कूल में 2020 का कुल परीक्षा फल 76.91 प्रतिशत है, इसमें छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.65 है तथा बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.39 रहा है।

UK Board 10th,12th Result 2020: जारी हुआ रिजल्ट,गौरव सकलानी ने दसवीं किया टॉप


गौरव सकलानी एसवीएमआईसी न्यू टिहरी गढ़वाल के छात्र ने हाई स्कूल में 491 अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। छात्रा जिज्ञासा ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इस बार हाई स्कूल परीक्षा में 147155 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। 2020 में कक्षा 10वीं का परिणाम पिछले साल से ज्यादा 76.91 प्रतिशत रहा। साल 2019 में यह परिणाम 76.43 प्रतिशत था।
विज्ञापन

10वीं टॉपर छात्र-छात्राओं के नाम
नाम – क्षेत्र – अंक

1-गौरव सकलानी, टिहरी – 491
2-जिज्ञासा, काशीपुर – 489
3-शिवानी रावत, दुगड्डा पौड़ी – 488
4-तनुज जगवान, रुद्रप्रयाग – 488
5-लक्षित सिंह बिष्ट, पिथौरागढ़ – 488
6-आंचल, टिहरी – 487
7-ओम प्रपन दीप, रुद्रप्रयाग – 487
8-विवेक कुमार दिवाकर, काशीपुर – 487
9-आकाश कुमार, हरिद्वार – 486
10- सुमित राणा, टिहरी – 486
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित हो गया। सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड कार्यालय में परीक्षाफल घोषित किया।

रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं हुआ, क्योंकि यह वेबसाइट खराब है, जिसकी वजह से सिर्फ एनआईसी की वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉक्टर नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पिछले एक माह से खराब है।

वेबसाइट सही कराने के लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन अब तक वेबसाइट सही नहीं हो पाई है। ऐसे में अब uaresults.nic.in पर रिजल्ड अपलोड किया गया हैं।

हिंदी न्यूज़ › करियर › ubse.uk.gov.in , UK Board 10th 12th Result 2020 Live Updates: जारी हुआ उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
ubse.uk.gov.in , UK Board 10th 12th Result 2020 Live Updates: जारी हुआ उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली
Last Modified: Wed, Jul 29 2020. 12:39 IST

UK Board 10th 12th Result 2020 Live Updates: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ( UBSE या उत्तराखंड बोर्ड ) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 12वीं का रिजल्ट 80.26 फीसदी जबकि 10वीं का 76.91 फीसदी रहा। हाईस्कूल (10वीं) में टिहरी के छात्र गौरव सकलानी ने 98.20 फीसदी अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है जबकि पूर्णानंद इंटर कॉलेज, जसपुर की छात्रा ब्यूटी वत्सल ने 96.60 फीसदी मार्क्स हासिल कर इंटर (12वीं) में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम uaresults.nic.in के साथ साथ लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सुबह 11 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट ( Uttarakhand Board UBSE high school and intermediate result 2020 ) जारी किया। इस बार ढाई लाख से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में बैठे थे। पिछले वर्ष 10वीं में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स और 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

10वीं के टॉपर
रैंक-1, गौरव सकलानी, एसवीएम इंटर कॉलेज टेहरी गढ़वाल, 98.20 फीसदी (491/500)
रैंक – 2, जिज्ञासा, एसवीएमएचएसएस, काशीपुर, 97.80 फीसदी (489/500)
रैंक 3- शिवानी रावत, ब्राइट करियर चिल्ड्रन एकेडमी निमरूचौर, 97.60 फीसदी (488/500)
रैंक 3- तनुज जगवान, एडीएसवीएमएचएसएस सुमरी भरदार रुद्रप्रयाग, 97.60 फीसदी (488/500)
रैंक 3- लक्षित सिंह बिष्ट, ग्लोरियल इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़, 97.60 फीसदी (488/500)
रैंक 4- आंचल, बीएचएसवीएम कांडी छाम टेहरी गढ़वाल, 97.40 फीसदी (487/500)
रैंक 4- ओम प्रपान दीप, गौरी एमपीआईसी, रुद्रप्रयाग, 97.40 फीसदी (487/500)
रैंक 4- विवेक कुमार दिवाकर, उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज, काशीपुर, 97.40 फीसदी (487/500)
रैंक 5- आकाश कुमार, एसवीएमआईसी भेल रानीपुर, हरिद्वार, 97.20 फीसदी (486/500)
रैंक 5- सुमित राणा, एसवीएम एचएसएस कांडी सौर छाम, टेहरी गढ़वाल, 97.20 फीसदी (486/500)
रैंक 5- सुमित सिंह मेहता, विवेकानंद वीएम आईसी, बागेश्वर, 97.20 फीसदी (486/500)

12वीं के टॉपर की लिस्ट
रैंक 1- ब्यूटी वत्सल, पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज, जसपुर, 96.60 फीसदी मार्क्स (483/500)
रैंक 2- युगल जोशी, डीएसएन गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, नैनीताल, 95.40 फीसदी मार्क्स (477/500)
रैंक 3- राहुल यादव, एसवीएम इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश देहरादून, 95 फीसदी (475/500)
रैंक 3- सार्थक मैथानी, एसवीएम इंटर कॉलेज, चंबा टेहरी गढ़वाल, 95 फीसदी (475/500)
रैंक 3- वैभव थपरियाल, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, 95 फीसदी (475/500)
रैंक 3- दीपक सती, रानीखेत इंटर कॉलेज, , 95 फीसदी (475/500)
रैंक 3- मुकेश उपाध्याय, बीएसएस विद्यालय, नैनीताल, 95 फीसदी (475/500)

रैंक 4- आकाश, एसवीएम इंटर कॉलेज, भेल रानीपुर हरिद्वारा, 94.80 फीसदी (474/500 )
रैंक 4- अर्पित त्रिपाठी, एसवीएम इंटर कॉलेज, भेल रानीपुर हरिद्वारा, 94.80 फीसदी (474/500 )
रैंक 4- प्रशांत चमोली, सरस्वती विद्या मंदिर इंटरकॉलेज, जखनिधर टेहरी गढ़वाल, 94.80 फीसदी (474/500 )
रैंक 4- जतिन पुष्पवान, एसवीएम इंटर कॉलेज, गंगानली, पौड़ी गढ़वाल, 94.80 फीसदी (474/500 )
रैंक 4- कमल चंद्र जोशी, पीपीएसवीएम इंटर कॉलेज, नानकमट्टा, 94.80 फीसदी (474/500 )
रैंक 5- अजीता तिवारी, एलडीबी विवेकानंद वीएमआईसी, अलमौड़ा, 94.60 फीसदी (473/500 )
रैंक 5- गौरव बिष्ट, विवेकानंद वीएम इंटर कॉलेज, बागेश्वर, 94.60 फीसदी (473/500 )
रैंक 5- अंजली वर्मा, बीएसएस विद्यालय, नैनीताल, 94.60 फीसदी (473/500 )

जिलेवार रिजल्ट

बागेश्वर — 90%

रूद्रप्रयाग- 89.55%

देहरादून -72.12%

हाईस्कूल परिणाम की 2019 से तुलना
1: उत्तीर्ण संख्या .48 फीसदी की वृद्धि
2: सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9673। प्रथम श्रेणी में पास छात्रों में 1.49 की वृद्धि हुई। द्वितीय श्रेणी में पास परीक्षार्थियों की संख्या में .95 फीसदी की वृद्धि हुई है।
3. बालिकाओं के पास संख्या में .18 और बालकों में .79 की वृद्धि हुई है।

इंटरमीडिएट परिणाम की 2019 से तुलना
1: परीक्षार्थियों की उत्तीर्ण संख्या में 0.13 प्रतिशत की वृद्धि।
2: सम्मान सहित पास होने वाले .7 फीसदी बढ़े
3: प्रथम श्रेणी में पास होने वाले .15 फीसदी बढ़े
4: बालिकाओं की पास संख्या में .16 फीसदी की कमी और बालकों में .39 फसदी की बढोत्तरी हुई।a

– इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 80.26 रहा है। इसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.63 है और बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.68 रहा।

– 10वीं का परीक्षा परिणाम 76.91 फीसदी रहा है। इसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.65 है और बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.39 रहा।

– पूर्णानंद इंटर कॉलेज, जसपुर की छात्रा ब्यूटी वत्सल ने 96.60 फीसदी मार्क्स हासिल कर इंटर (12वीं) में पूरे प्रदेश में टॉप किया है।

– हाईस्कूल (10वीं) में टिहरी के छात्र गौरव सकलानी ने 98.20 फीसदी अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है।

11:00 AM: रिजल्ट जारी।
09:29 AM : कंटेनमेंट जोन के चलते कई छात्र शेष परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। इनमें हाईस्कूल में 716, इंटर में 337 विद्यार्थी शामिल हैं। इन छात्रों को तीन विषयों के अंकों के आधार पर औसत अंक देकर पास किया जाएगा, यदि फिर भी कोई छात्र औसत अंक से संतुष्ट नहीं होगा तो वह रिजल्ट आने के एक माह तक आवेदन कर सकता है।

08:20 AM : आज रिजल्ट जारी होने के 1 हफ्ते बाद छात्रों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट मिलेंगे। इसकी तैयारी बोर्ड की ओर से की जा रही है।
07:18 AM : मंगलवार को शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि प्रदेश के 1324 परीक्षा केंद्रों पर दो मार्च से परीक्षाएं शुरू हुईं। मगर कोरोना संक्रमण के चलते 21 मार्च को बाकी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। 22 से 25 जून तक स्थगित परीक्षाएं पूरी करा ली गई। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन 10 जुलाई तक चला था। इसके लिए छह हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई।
06:28 AM : शिक्षा बोर्ड सचिव डॉक्टर नीता तिवारी ने कहा कंटेनमेंट जोन के करीब छह सौ से अधिक छात्रों के तीन परीक्षा में प्राप्त अंकों का औसत निकाल परिणाम जारी किया जा रहा है।
05:55 AM : शिक्षा बोर्ड सचिव ने कहा कि इस बार परिणाम बोर्ड की वेबसाइट ubse.uk.gov.in के बजाय एनआईसी की वेबसाइट uaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।

05:26 AM : 2019 का रिजल्ट- पिछले वर्ष 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 मई को घोषित किया गया था। 10वीं में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स और 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक लेकर 10वीं में टाप किया था। वहीं इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी की छात्रा शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया था। 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा था। लड़कियां 82.47 फीसदी और लड़के 70.60 प्रतिशत पास हुए थे। 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए थे।

05:16 AM : इस बार रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं हो सकेगा, क्योंकि यह वेबसाइट खराब है, जिसकी वजह से सिर्फ एनआईसी की वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पिछले एक माह से खराब है। ऐसे में अब uaresults.nic.in पर रिजल्ड अपलोड किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *