कपल चैलेंज:बिना प्राइवेसी सेटिंग सोशल मीडिया पर महिलाओं के फोटो खतरनाक

 

यह मैकेनिज्म प्राइवेसी के लिए खतरा:सोशल मीडिया का कपल चैलेंज, प्राइवेसी को खतरा, 26 लाख पोस्ट हैशटैग की गई, निजी जानकारी पोस्ट करने से बचें
जयपुर18 घंटे पहले
सोशल मीडिया का कपल चैलेंज, प्राइवेसी को खतरा, 26 लाख पोस्ट हैशटैग की गई, निजी जानकारी पोस्ट करने से बचें।
#couplechallenge

सोशल मीडिया पर इन दिनों कपल चैलेंज चल रहा है। लोग #CoupleChallenge का उपयोग करके अपने पार्टनर के साथ फोटो पोस्ट कर रहे हैं। ज्यादातर ऐसे पोस्ट पब्लिक सेटिंग्स पर पब्लिक मोड पर हैशटैग का उपयोग करते हुए डाले जा रहे हैं।

ऐसा करने से जो भी व्यक्ति उक्त हैशटैग पर क्लिक करता है। उसके पास ऐसी सभी फोटोज को लिस्ट खुल जाएगी। वह उसे बेहद आसानी से देख पाएगा अथवा डाउनलोड कर पाएगा। शुक्रवार शाम तक 26 लाख से ज्यादा पोस्ट्स हैशटैग की गई है।

मोर्फ्ड इमेज की शिकार ज्यादातर महिलाएं
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ आयुष भारद्वाज ने बताया कि इन फोटोज पर इमेज मॉर्फिंग का खतरा बन रहा है। भारद्वाज बताते हैं कि इमेज मॉर्फिंग के माध्यम से चेहरा किसी और का और बाकी शरीर किसी और का जोड़कर एक मॉर्फ इमेज बनाई जाती है। साइबर अपराधी इन मोर्फ्ड इमेज का उपयोग डेटिंग वेबसाइट ओर सोशल मीडिया पर फेक एकाउंट्स बनाने में करते हैं।

इन फेक एकाउंट्स के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करते हैं। ज्यादातर मोर्फ्ड इमेज की शिकार महिलाएं होती हैं। इनके फोटो का इस्तेमाल गरदन में धड़ किसी और का लगा कर वैश्यावृत्ति और पोर्न मूवी तक  में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी तरह और भी साइबर क्राइम में ये फोटो फोटोशॉप कर इस्तेमाल किया जाता है।  आयुष  भारद्वाज के़ अनुसार एक कारण यह भी है कि सोशल मीडिया बहुत सालों से फेस रिकॉग्निशन एलोगारिथम पर काम कर रहा है। इस प्रकार के हैशटैग उसी को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है, इससे पहले भी टेन इयर्स चैलेंज नाम से ऐसा कैंपेन चला था। सोशल मीडिया का यह मैकेनिज्म कहीं न कहीं लोगों की प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा है।

सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी कैसे बचाई जाए

फ्रेंड लिस्ट में अनजान व्यक्तियों को तुरंत अनफ्रेंड करें।
फ्रेंड लिस्ट को “ओनली-मी” कर दें। निजी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचें।
सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग पर जाकर ऑफ सोशल मीडिया एक्टिविटी को क्लिक करें और फिर हिस्ट्री क्लियर कर दें।
अपनी पोस्ट और फोटोस की सेटिंग फ्रेंड्स ऑफ फ्रेंड्स या पब्लिक करने की बजाए केवल फ्रेंड्स कर दें।
प्रोफाइल पिक्चर लगाते समय प्रोफाइल गार्ड का उपयोग करें, ऐसा करने से पिक्चर को ना तो कोई डाउनलोड कर पाएगा और ना ही स्क्रीनशॉट ले पाएगा।

मार-पिटाई के रूप में Couple Challenge के साइड इफेक्ट्स आने लगे हैं

और आखिरकार सोशल मीडिया पर शुरू हुए कपल चैलेंज (Couple Challenge) के नतीजे आने लग गए हैं पत्नियों के चक्कर में कुछ पत्नियां उन प्रेमिकाओं के हाथों पीटी जा रही हैं जिनके संबंध उनके पतियों के साथ हैं.
जीवन में बहुत तनाव है और इन्हें ही दूर करने के लिए आदमी छोटी छोटी खुशियां तलाशता है. दौर चूंकि सोशल मीडिया का है इसलिए अगर इंसान न भी चाहे तो ख़ुश रहना उसकी मजबूरी कम ज़रूरत ज्यादा है. खुद ही देख लीजिए एक ऐसे समय में जब कृषि बिल के कारण किसान सड़कों पर हों, गिरी हुई जीडीपी और अर्थव्यवस्था के कारण नौकरीपेशा आहत हों, कोरोना (Coronavirus) के चलते लोग अपने करीबियों से महीनों से दो क्या दस ग़ज़ की दूरी बना रहे हों सोशल मीडिया पर ‘कपल चैलेंज’ (Couple Challenge) अगस्त- सिंतबर की चिपचिपी गर्मी में बारिश की बूंद है. चाहे फेसबुक (Facebook) खोलिए या फिर ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) न्यूज़ फीड में एक के बाद एक कई पोस्ट दिखेंगे जिनमें लोग ‘कपल चैलेंज’ ले रहे हैं और अपने अपने निजी और व्यक्तिगत साथी के साथ हैशटैग लगाकर फ़ोटो डाल रहे हैं. लेकिन कभी कभी ज्यादा मुहब्बत खतरनाक होती है और तब ये और ज्यादा खतरनाक होती है जब व्यक्ति न केवल शादीशुदा हो बल्कि घर के बाहर उसकी गर्ल फ्रेंड्स (Girlfriend) भी हों. सोशल मीडिया पर शुरू हुए कपल चैलेंज के दिलचस्प परिणाम आने लगे हैं. एक महिला ने इस चैलेंज के अंतर्गत अपने पति के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली. ये बात उस महिला के पति की गर्ल फ्रेंड को बुरी लगी. उसने अपनी तीन और सहेलियों को साथ लिया और अपने कथित बॉयफ्रेंड के घर पर धावा बोल दिया और उसकी पत्नी को न केवल गालियां दीं बल्कि लाठी डंडों से उसकी पिटाई भी की.

सीसीटीवी में साफ़ दिख रहा है कि कुछ महिलाएं दूसरी महिला को मार रही हैं

घटना सीसीटीवी में दर्ज हो चुकी है मगर अपने बॉय फ्रेंड की पत्नी पर हमला करने वाली महिला पर पुलिस ने किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया है. बता दें कि मामला पंजाब के मोहाली का है. यहां रहने वाली सुखजीत कौर ने खरड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत तो दर्ज की लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पीड़ित महिला ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया है कि पति गुरप्रीत का किसी और महिला के साथ चक्कर था. अभी कुछ दिन पहले ही पति के साथ कि तस्वीर उसने सोशल मीडिया पर डाली और यही बात पति की उस महिलामित्र को बुरी लगी और नौबत गाली गलौज के अलावा मारपीट तक आ गयी.

महिला के अनुसार उसने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी है. पुलिस को प्राप्त उस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि घटना को अंजाम देने वाली अनीता नाम की महिला अपनी 3 और सहेलियों के साथ उसके बालों को खींच रही हैं. फिर अनीता ने ईंटें उठाकर उस पर फेंकीं, लेकिन वह बच गई. बाद में इन सभी लोगों ने उसपर डंडे से वार किया. सुखजीत के अनुसार अब तक पुलिस ने मामले पर किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया है.

जैसा कि हम बता चुके हैं घटना इसलिए हुई क्योंकि कपल चैलेंज के अंतर्गत महिला ने अपने पति के साथ की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया था. तो भइया ये खबर उन लोगों के लिए सबक है जिन लोगों को इधर उधर मुंह मारने की आदत है.

याद रखिये जब दौर सोशल मीडिया का हो. तो यूं ही आप जनता रूपी ‘कैमरे की नजर’ में है. अब इसके बावजूद अगर आप बाहर अफेयर कर रहे हैं और ये सोच रहे हैं कि किसी को कुछ पता नहीं चलेगा तो ये और किसी की नहीं बल्कि आपकी बड़ी भूल है. जिसका हिसाब हर सूरत में आपको देना ही होगा.

अब इसी मामले को देख लीजिए. न तो गुरप्रीत बाहर अफेयर शुरू करता. न ही उसकी गर्ल फ्रेंड अनिता उसकी पत्नी सुखजीत से हाथापाई करती.

बहरहाल इस पूरे विवाद की वजह सोशल मीडिया है. इसलिए कहा यही जा सकता है कि इस मामले में ‘कपल चैलेंज’ ने आग में घी का काम करते हुए गुरप्रीत, सुखजीत और अनीता यानी तीनों की लंका लगा दी. खैर जब चैलेंज का आगाज ही इतना मजेदार है और नतीजे इस हद तक दिलचस्प हैं तो कहीं न कहीं इस बात की भी तस्दीख हो जाती है कि जैसे जैसे दिन बीतेंगे कई मजेदार मामले हमारे सामने आएंगे और सुर्खियां बटोरेंगे.

कपल चैलेंज का भविष्य क्या है इसपर कुछ कहना अभी जल्दबाजी है लेकिन जैसे ताजे रुझान हैं इस मामले ने तमाम लोगों को आगे कुछ बड़ा करने की प्रेरणा ज़रूर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *