विनय राज भट्ट एटलेंटिस रेपिड ओपन शतरंज विजेता
एटलेंटिस शतरंज अकादमी ने 50 वें ग्रैंड स्लैम III का आयोजन किया |
टूर्नामेंट में 15 से अधिक शहरों के 100 खिलाड़ियों और देहरादून के 10 स्कूलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया
देहरादून,17 नवंबर, 2019: एटलेंटिस शतरंज अकादमी के आयोजित 50 वें ग्रैंड स्लैम III रैपिड ओपन टूर्नामेंट में विनय राज भट्ट ने शीर्ष स्थान हासिल किया है | वही नारायण यादव दूसरे और हिमांशु मोदगिल तीसरे पायदान पर रहे | दूसरी ओर अंडर -7, अंडर -10 और अंडर -15 श्रेणी में देवांश गुप्ता, जीवितेश सिंह सेठी और ऋतुपर्ण पंथ ने क्रमशः शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 15 से अधिक शहरों से 100 खिलाडियों व देहरादून के 10 स्कूलों ने अंडर -7, अंडर -10, अंडर -15 और ओपन श्रेणी में भाग लिया |
मुख्य अतिथि राजधानी देहरादून के मेयर सुनील उनियाल ‘गामा’ ने कार्यक्रम में भाग लेकर खिलाडियों का हौंसला बढ़ाया । उन्होंने प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं को ट्रॉफी वितरित की और इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की सराहना भी की। एटलेंटिस शतरंज अकादमी शहर के उभरते हुए और पेशेवर खिलाडियों को एक मंच प्रदान करने के लक्ष्य से पिछले एक वर्ष से हर रविवार को यह प्रतियोगिता आयोजित करा रही है |
प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्ष रोहित सिंह राणा, कमार खान उपाध्यक्ष, ललित कपूर सचिव, शिराज सिद्दीकी,बोर्ड सदस्य, विनय राज भट्ट ,टूर्नामेंट अध्यक्ष, कुलदीप आचार्य, संयुक्त सचिव आदि ने किया । आयोजन समिति ने दूसरे शहरों से आये सभी प्रतिभागियों के लिए नि:शुल्क आवास, बोर्डिंग, स्थानीय परिवहन की व्यवस्था भी प्रदान की।